शादीयों का सीजन शुरू हो गया है और शादियों में अकसर देखा जाता है कि कुछ लोग बिन बुलाए महमान बनकर आ जाते है और मुफ्त में खाना खाकर पतली गली से निकल लेते है लेकिन MBA के एक छात्र को ऐसा करना महंगा पड़ गया और मुफ्त में खाने के चक्कर में उसे धोने पड़ गए बारातियों के बर्तन.
दरअसल यह मामला मध्यप्रदेश की राजधाना भोपाल का है जहां एक MBA का स्टूडेंट बन-ठन कर एक शादी में खाना खाने के लिए पहुंच जाता है लेकिन वहां मौजूद लोगों को उसपर शक हो जाता है. शक होता है तो पूछताछ होती है और भईयां पकड़े जाने के बाद जो हुआ वह पूरे सोशल मीडिया पर वायरल होगा. जब लोगों को पता चला क वह बिना कार्ड के खाना खाने आया तो उससे लोगों की झूठी पलेट धुलवाई गई और इसका वीडियो भी बनाया गया. जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, तो लोगों ने पकड़कर धुलवाए बर्तन…#TrendingNow pic.twitter.com/nmaUpGa3CA
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 2, 2022
वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता जा रहा है कुछ लोगों का कहना है कि यह लड़का फिर कभी इस तरह किसी की शादी में नहीं जाएगा तो वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि छोटी सी गलती करने पर किसी के साथ इस तरह व्यवहार करना गलता है. इस वीडियो को ट्वीटर पर नरेंद्र सिंह नाम के एकाउंट से साझा किया गया है.