TMC सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे सड़क के किनारे एक टी स्टॉल पर चाय बना रही हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन लिखा, ‘चाय बनाने में हाथ आजमाया। किसे पता कि मैं कहां पहुंच जाऊं।’ सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पीएम की रेस में शामिल होने पर बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, ‘बहुत जल्द पीएम बनने की बधाई’।
सुभाष चंद्र बोस के पोते ने चुटकी ली
TMC सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे सड़क के किनारे एक टी स्टॉल पर चाय बना रही हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन लिखा, ‘चाय बनाने में हाथ आजमाया। किसे पता कि मैं कहां पहुंच जाऊं।’ सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पीएम की रेस में शामिल होने पर बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, ‘बहुत जल्द पीएम बनने की बधाई’।
दरअसल, पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में टीएमसी सांसद 2023 में शुरू हुई बंगाल सरकार की योजना ‘दीदिर सुरक्षा कवच’ का लिए प्रचार कर रही हैं। यह वीडियो महुआ के लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर का है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महुआ टी स्टॉल पर एक के बर्तन में चीनी डालती हैं, फिर वे चाय उबालने लगती हैं। बाद में चाय की टपरी का मालिक उनसे बर्तन वापस ले लेता है। महुआ मोइत्रा के वीडियो पर भाजपा के पूर्व नेता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि आप जानती हैं कि यह आपको कहां ले जाएगा।