Adipurush Controversy: डायलॉग चेंज से लेकर मूवी बैन तक, विवादों के बाद कैसी रही ‘आदिपुरुष’ की अब तक की जर्नी

Adipurush Controversy Update

रामायण पर आधारित फ़िल्म आदिपुरुष टीज़र रिलीज़ के साथ ही कई कारणों के चलते विवादों में आ गयी थी. हालांकि इस दौरान फ़िल्म निर्माता राउत ने उस समय विवादों को यह कहकर शांत करा दिया था की ये महज टीज़र है और फ़िल्म में ये सीन्स चेंज कर दिए जाएंगे। जिसके बाद से ही लोग इस फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे थे. और फिर 16 जून को लम्बे अंतराल के बाद आखिरकार इस फ़िल्म को बड़े परदे पर लॉंच किया गया लेकिन इसके साथ ही लोगों में एक बार फिर इस फ़िल्म को लेकर भारी रोष था. फ़िल्म में दिखाये गए सीन्स और डायलॉग डिलीवरी को लेकर एक बार फिर लोगों ने आदिपुरुष बैन(Adipurush Controversy) की मांग करना भी शुरू कर दी है. यही कारण है कि आज छठे दिन भी फ़िल्म की कमाई रसातल में जाती दिख रही है।

Prabhas-Kirti Movie Adipurush Dialogue Controversy
Prabhas-Kirti Movie Adipurush Controversy

ऐसे में आज के हमारे इस लेख में हम आपको आदिपुरुष फ़िल्म के लांच होने के बाद से डायलॉग चेंज से लेकर मूवी बैन तक की जर्नी बताने वाले हैं

1. नेपाल में हुई बैन

शुरू से ही इस फ़िल्म में दिखाए गए चित्रों और डायलॉग्स को लेकर हर जगह भारी विरोश देखा गया था. इस दौरान नेपाल में भी सीता जी के जन्म वाले फैक्ट्स को लेकर जमकर बवाल हुआ था. जिसके बाद काठमांडू महानगर पालिका ने कड़ा फैसला सुनाते हुए कहा था कि वह ‘आदिपुरुष’ ही नहीं बल्कि कोई भी हिंदी फिल्म नहीं चलाएंगे।

Nepal Bans Adipurush
Nepal Bans Adipurush

2. AICWA ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख बैन का किया था अनुरोध

वहीं नेपाल में फ़िल्म बैन होने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पात्र लिखा कर आदिपुरष बैन की मांग की थी. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर आदिपुरुष बैन जमकर ट्रेंड कर रहा है. बता दने की AICWA द्वारा लिखी गयी इस चिट्ठी में फ़िल्म बैन का अनुरोध करते हुए लिखा गया था कि “पीएम मोदी से अनुरोध है कि आदिपुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग तुरंत रोक दें और भविष्य में भी इस फिल्म को सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म पर तुरंत प्रतिबंधित करने का आदेश दें। यही नहीं चिट्ठी में आगे उन्होंने लिखा कि ‘हमें निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर कराने की जरूरत है।’

Image

3. विवादों के बाद चेंज किया गया मूवी का डायलाग

बता दें कि भारी विवादों एक बीच आज आदिपुरुष के विवादित बयानों को बदल दिया गया है. बदले हुए डायलॉग्स इस तरह से हैं

पहले:- कपड़ा तेरे बाप का.. तो जलेगी भी तेरे बाप की
अब:- कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका

पहले-: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका लगा देंगे।
अब:- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।

पहले:- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है।
अब:- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है।

पहले:- तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं
अब:-तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं

Adipurush Dialogue change
Adipurush Dialogue change

Read More: ARUN GOVIL ON ADIPURUSH: भड़के आम जनता के भगवान राम, आदिपुरुष के डायलोग सुन कह दी ये बड़ी बात

4. टिकट के दाम गिराकर किया गया 150 रूपये

विरोध का सीधा असर फ़िल्म के टिके दाम पर भी पड़ा है. दरअसल आज यानी बुधवार को टी सीरीज प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए टिकट के दाम घटाने की बात की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘अब सबसे सस्ती कीमत में बिग स्क्रीन पर 3डी महाकाव्य कहानी को एक्सपीरिएंस करें! टिकट 150 रुपए से शुरू।’

Adipurush Ticket Price
Adipurush Ticket Price

5. बुधवार को अब तक का सबसे कम कलेक्शन

हालांकि फ़िल्म में बदले डायलॉग्स भी बेअसर नज़र आ रहे हैं. इसी बीच आज फिल्म बॉक्स ऑफिस परऑल टाइम लो कलेक्शन कर पायी है. दरअलस बता दें कि भारी विरोध का सर सोमवार से ही नज़र आने लगा था, बीते तीन दिनों से फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरता ही नज़र आ रहा था. जहां फ़िल्म ने सोमवार को मात्र 16 करोड़ की कमाई की थी वहीं मंगलवार को इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखि गयी थी जहां फिल्म ने महज 10.70 करोड़ रुपये कमाए, वहीं आज इस फ़िल्म की कमाइ ने धरातल को छू लिया है. बता दें की 500 करोड़ की इस फ़िल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर मात्र 7.50 करोड़ की कमाई की है.