Arun Govil On Adipurush
इन दिनों चर्चा का विषय रही Adipurush पर लक्षमण के बाद अब आम जनता के राम ने भी निशान साधा है. उन्होंने कहा कि “मैं कन्सेर्वटिव हूं इस मामले में मुझे ये कहने में कोई परहेज नहीं है कि मेरे मन में भगवान का जो स्वरूप है, उसी में मैं अपने सामने उन्हें देखना चाहता हूं.”
संवेदनशीलता की कमी रही है- Anun Govil
एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रभु राम के रूप में देखे जाने वाले अभिनेता अरुण गोविल से पूछा गया कि हनुमान जी से ऐसी ओछी भाषा का इस्तेमाल करवाना क्या ये नहीं दिखता कि ये सिर्फ संवेदनहीनता ही नहीं, बल्कि ये हमारे इष्टों का अपमान है एक तरह से जिनकी हम पूजा करते हैं?
इसका उत्तर देते हुए अरुण गोविल ने जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि ये मेकर्स ने जानबूझकर तो नहीं किया होगा, जिसे हम अपमान की संज्ञा दे रहे हैं. उन्होंने क्रिएटिव लिब्रिटी जरूर ली है. मैं ये कह सकता हूं कि उन किरदारों से इस तरह के संवाद बुलवाना संवेदनशील नहीं है पर जानबूझकर उन्होंने अपमान नहीं किया होगा. मैंने मनोज मुंतशिर जी का ट्वीट पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि हम ये संवाद वापस ले रहे हैं. बहुत अच्छा उन्होंने ये फैसला लिया है. लेकिन जो नुकसान होना होता है, वो हो चुका है.’
इसके साथ ही आदिपुरुष में इस्तेमाल किये गए डायलॉग्स को लेकर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने सुना कि फिल्म में चार-पांच-छह लाइन ऐसी हैं, जो इस तरह से लिखी गई हैं. मैं अपनी तरफ से कहता हूं कि मैं बहुत मर्यादा में रहता हूं. मैं इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करता.’ आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे भी खराब संवाद आजकल फिल्मों में आते हैं. गालियां भी देते हैं फिल्मों में तो. लेकिन ये जो किरदार हैं… जिनकी हम पूजा करते हैं उनके मुंह से ऐसी कहवाना अच्छा नहीं लगता.’
विवाद के बावजूद 300 करोड़ के क्लब में आदिपुरुष
इन दिनों जहां ‘आदिपुरुष’ को लेकर जमकर विवाद होता दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है. इस कड़ी में जहां पहले दिन इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 140 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन 100 करोड़ की कमाई करने के बाद अब तीसरे दिन भी 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिसके चलते इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 340 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कमाकर एक स्वर्णिम इतिहास अपने नाम कर लिया है.