Adipurush Advance Booking Collection
बाहुबली प्रभास और कृति सैनन की फ़िल्म Adipurush की एडवांस बुकिंग (Adipurush Advance Booking Collection) रविवार से ही शुरू हो चुकी है. तब से लेकर आज तक मात्र तीन दिनों में फ़िल्म की एडवांस बुकिंग ने सिर्फ PVR से ही एक लाख टिकटों की बिक्री कर चुकी है. ऐसे में सिनेमा जगत के जानकारों की मानें तो एडवांस बुकिंग के मामले में आदिपुरुष बॉलीवुड के किंग खान की फ़िल्म पठान को भी पीछे छोड़ सकती है.
क्या पठान को देगी पटकनी
सूत्रों की मानें तो एडवांस बुकिंग के मामले में आदिपुरुष ने पठान को पीछे कर दिया है।हालांकि तरण ने इस सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी है लेकिन पठान से अभी कोसों दूर है। बता दें कि पठान के 3 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बिके थे वहीं आज सुबह तक आदिपुरुष ने 18 करोड़ की एडवांस टिकट बुक कर ली है. साथ ही क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।
Read More: ADIPURUSH: हर सिनेमा हॉल में ‘हनुमान जी’ के लिए खाली रहेगी एक सीट, जानें कब हो रही फिल्म रिलीज
210 करोड़ में बिके ओटीटी और सैटेलाइट
फिल्म प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘राधे श्याम’ डिजास्टर साबित हुई थी। 2019 में आई उनकी फिल्म साहो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। 350 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 142.95 करोड़ था। इसलिए प्रभास के लिए ये बहुत अहम हो जाता है कि आदिपुरुष टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन करे।
बता दें कि रिलीज़ होने से पहले ही आदिपुरुष ने अपनी लगभग लागत निकाल ली है रमेश बाला के मुताबिक, मेकर्स ने 270 करोड़ रुपए डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स से कमा लिए हैं। वहीं 210 करोड़ रुपए सेटेलाइट राइट्स से निकाले हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस से कितनी कमाई कर सकती है.