टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद पिछले कुछ वक्त में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा छाने वाला नाम बन चुकी हैं. हालांकि इसके पीछे सबसे बड़ी है उनका अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस. उर्फी जावेद जहां भी जाती हैं सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनके वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. इसी बीच अब उर्फी अब एक रिएलिटी शो में नजर आने वाली हैं.
दरअसल उर्फी मशहूर डेटिंग रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला X4 (Splitsvilla X4) में शिरकत कर रही हैं. वो भी बतौर कंटेस्टेंट. हालांकि इससे पहले भी मिस जावेद इस रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. स्प्लिट्सविला के नए सीजन में इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है और वो है कि इस सीजन में रणविजय सिंघा नजर नहीं आएंगे. मेकर्स ने इस बार उनकी जगह टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी को बतौर होस्ट कास्ट किया है.
मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें शो से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी और कंटेस्टेंट्स के फेस रिवील किए गए हैं. इस प्रोमो में उर्फी की भी झलक देखने को मिल रही है. हालांकि छोटी सी झलक में एक्ट्रेस काफी भड़की हुई नजर आ रही हैं. जिसे सुनने और देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो आम कंटेस्टेंट बनकर नहीं जा रही हैं. वायरल हो रहे प्रोमो में उर्फी चिल्लाती हुई कह रही हैं कि, जानते हो किससे बात कर रहे हो.