कंगना रनोट ने हाल में ही फिल्म कांतारा की जमकर तारीफ की है। कंगना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फिल्म देखने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आ रहीं हैं। कंगना ने उस वीडियो में कांतारा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरे लाईफ में ऐसी फिल्म कभी नहीं देखी। कंगना ने कहा- “मैं अभी-अभी अपने फैमिली के साथ कांतारा देख कर आ रही हूं और इस फिल्म को देखकर अभी तक मेरी बॉडी कांप रही है,इतना शानदार अनुभव मैंने कभी नहीं फील किया था। ऋषभ शेट्टी आपको सैल्यूट, राइटिंग, डायरेक्शन,एक्टिंग और एक्शन सब कुछ शानदार है।”
‘कांतारा’ फिल्म की कहानी:
फिल्म की शुरुआत कनार्टक के तटीय मेंगलोर इलाके में सन 1847 में घटी एक कहानी से होती है। उस दौरान एक राजा ने वहां एक स्थानीय देवता पंजुरी की मूर्ति को अपनी सुख-शांति के लिए अपने घर लाने के लिए वहां के ग्रामीणों को काफी बड़ी भूमि दान की थी। उस दौरान देवता ने राजा को कहा था कि अगर कभी उसने यह भूमि वापस मांगी, तो देवता उसे माफ नहीं करेंगे। उसके बाद सन 1970 में राजा के एक वंशज को लालच आ जाता है और वह भूत कोला (एक स्थानीय पूजा) के दौरान देवता बने नर्तक (ग्रामीणों की मान्यता है कि देवता नर्तक के भीतर आते हैं) पर सवाल उठाते हुए उनसे दान की हुई जमीन वापस मांगता है। इससे नाराज होकर नर्तक के भीतर आए देवता जंगल में जाकर सशरीर गायब हो जाते हैं। वहीं कुछ दिनों बाद राजा के वंशज की भी अचानक मृत्यु हो जाती है।