बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब दिया है। ट्विटर पर एक यूजर ने अभिषेक बच्चन के एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा था कि वह बुद्धिमान नहीं हैं और बेरोजगार हैं। इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा बुद्धि और रोजगार का कोई संबंध नहीं है।
दरअसल, इस पूरी बातचीत की शुरुआत ट्विटर पर WION की पूर्व पत्रकार पालकी शर्मा के एक ट्वीट से हुई। पालकी ने धनतेरस की शुभकामनाएँ देते हुए अखबारों में बड़ी संख्या में छपे विज्ञापनों का मुद्दा उठाया था। पालकी ने लिखा, “धनतेरस की शुभकामनाएँ। आज की खबरों तक पहुँचने के लिए आपको कितने पन्ने पलटने पड़े? क्या आप सप्लीमेंट से मेन पेज बता सकते हैं? आपके अखबार के कितने फ्रंट पेज हैं? क्या दीवाली के विज्ञापन आपके खरीदारी निर्णयों को प्रभावित करते हैं? (एक दोस्त के लिए पूछ रही हूँ।)।”
अभिषेक बच्चन ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए पूछा, “क्या लोग अब भी अखबार पढ़ते हैं?” इसके बाद, ‘CJain (@CJain3018)’ नाम के एक ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “बुद्धिमान लोग पढ़ते हैं। आप जैसे बेरोजगार लोग नहीं।”
बता दें, अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘दसवीं’ में यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ नजर आए थे। फिल्म की स्ट्रीमिंग 7 अप्रैल, 2022 को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर शुरू हुई थी। इस फिल्म की कहानी शुरू होती है गंगा राम चौधरी (अभिषेक बच्चन) से जो ‘हरित प्रदेश’ के आठवीं पास मुख्यमंत्री है। लेकिन, टीचर भर्ती घोटाले में उनको जेल हो जाती है, इस जेल में इस मंत्री को मिलती है आईपीएस अफसर ज्योति देसवाल (यामी गौतम) जो बेहद कठिन स्वभाव की होती हैं।
फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और अब इस अनपढ़ मंत्री को अपना पुराना सपना दसवीं पास करने का मन करता है। और जेल से अपने शिक्षा का अधिकार लेते हुए वह दसवीं की तैयारी करता है और सफल होता है। यही इस फिल्म की पूरी कहानी है।