Parthala News Update
आज सुबह से ही नोएडा पार्थला ब्रिज पर स्थानीय लोगों द्वारा महिला का शव रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया जा रहा था. इस दौरान ब्रिज पर गाड़ियों का बड़ा जमावड़ा देखा गया. यही नहीं बातचीत के दौरान यात्रियों ने बताया कि उनमें से कइयों की फ्लाइट तो कइयों की ट्रेनें जाम में फसने के कारण छूट गई.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
ब्रिज पर शव रख कर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने थाना सेक्टर 113 की पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि ‘हमारी शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.’ फिलहाल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर यातायात को फिर से शुरू करा दिया गया है और प्रदर्शनकारियों से भी बातचीत कर इस मसले का हल निकला जा रहा है.
नोएडा के पर्थला चौक पर शव को बीच सड़क पर रखकर
• परिजनों ने किया हंगामा लगा लम्बा जाम#Noidanews #Nukkadnews pic.twitter.com/LMxhpnVHGc
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) August 18, 2023
एडीसीपी नोएडा ने दी बाईट
इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि “आज 18 अगस्त के सुबह सूचना आई की कुछ लोगों ने पार्थला ब्रिज के नीचे डेड बॉडी को रखकर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका था. फिलहाल पुलिस द्वारा डेड बॉडी को हटा दिया गया है और ट्रैफिक को भी सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया है.”