NOIDA के पेपर लीक मामले में 25 हजार का इनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. 28 नवंबर, 2020 को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में थाना सेक्टर 58 नोएडा, उत्तर प्रदेश में केस दर्ज किया गया था। आरोपी दो साल से अंडरग्राउंड था। आरोपी को नोएडा, यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है।
28 नवंबर, 2020 से था अंडरग्राउंड
उत्तर प्रदेश के NOIDA में हुए विवादित पेपर लीक मामले में सोनीपत की टीम ने 25 हजार रुपये के आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया है. आरोपी चरकी दादरी गांव समसपुर का रहने वाला है और दो साल से पुलिस से फरार चल रहा था. STF ने नोएडा पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में था संलिप्त
SP STF सुमित कुमार ने बताया कि DSP संदीप कुमार के निर्देशन में आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 28 नवंबर, 2020 को धोखाधड़ी और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया था और मामला नोएडा, उत्तर प्रदेश के सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। आरोपी दो साल से फरार था और उसे नोएडा यूपी पुलिस को सौंप दिया गया था।