Noida News Update
बात दें कि आज Authority ने बकाया करीब 470 करोड़ रुपये का बकाया न चुका पाने को लेकर सेक्टर 70 में पैन रियलटर्स सोसायटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया है.
सात मंजिले निर्माणाधीन टावर को किया सील
प्राधिकरण ने करीबन 470 करोड़ का बकाया नहीं चुकाने वाले सेक्टर-70 स्थित पैन रियलटर्स सोसायटी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए निर्माणाधीन टावर को सील कर दिया है। बता दें कि पैन रियलटर्स सोसायटी को कई बार प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद भी बिल्डर बकाया जमा नहीं कर रहा था। ऐसे में आज प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग, नियोजन विभाग की जॉइंट टीम सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी पहुंची और निर्माणाधीन टी-टावर को सील कर दिया गया।
बकाया न चुका पाने को लेकर बिल्डरों पर लगातार जारी रहेगी कड़ी कार्रवाई- प्रसून
बता दें की आज सेक्टर-70 स्थित पैन रियलटर्स सोसायटी के निर्माणाधीन टावर को प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए ग्रुप हाउसिंग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि ‘बिल्डर को सेक्टर-70 में बिल्डर को भूखंड आवंटित किया गया था। यहां बिल्डर का स्ट्रक्चर खड़ा हुआ है। करीब सात मंजिल का निर्माण हो चुका है। हालांकि इसे फ्लैट का रूप नहीं दिया गया है। इसे सील कर दिया गया है।’ यही नहीं इस दौरान आगे उन्होंने सभी बिल्डरों को चेताते हुए कहा कि ‘बकाया नहीं देने वाले बिल्डरों पर इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उनकी अनसोल्ड इनवेट्री, सेल्स ऑफिस और क्लब आदि को सील किया जाएगा ताकि वो बकाया चुका दे.’