Noida News Update
नॉएडा(Noida News) सेक्टर-80 के पास आज एक चलती कार अचानक से धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत रही की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानें क्या है वजह
नोएडा को ग्रेटरनोएडा से जोड़ने वाली सोरखा रोड के सेक्टर-80 के पास एक गाडी में आग लगने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कैसे चलती हुई कार के बोनट में अचानक से आग लग जाती है. और देखत ही देखते तेजी से आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले लेती है. आग की प्राथमिक वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। चालक ने समय रहते गाडी से उतरकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ गई। इसके बाद चालक गाडी से अपना ज़रुरी सामान निकालने में जुट गया इस दौरान वीडियो में पीछे से लोग उसे गाडी से दूर होने को भी कहते सुने जा रहे हैं.
क्या बोले सीएफओ प्रदीप चौबे
इस घटना की जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौका ए वारदात पर भेजी गई थीं. जिनकी सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। आग से किसी की तरह का जन नुकसान नहीं हुआ है। आग लगते ही चालक कार से उतर गया था। आग की प्राथमिक वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।