Noida News: कंपनी में लगी लिफ्ट की तार टूटने से बड़ा हादसा, गंभीर रूप से घायल हुए सुपरवाइज़र ने अस्पताल में तोड़ा दम

Table of Contents

Noida News Update

नोएडा(Noida News) सेक्टर 63 के एफ 464 स्थित कंपनी में लिफ्ट का ब्रेक अचानक से फेल होने के कारण बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल लिफ्ट की तार टूटने से इसमें सवार एक युवक बुरी तरफ से घायल हो गया इसके बाद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

Noida News In Hindi
Noida News In Hindi

जौनपुर का रहने वाला था पीड़ित 

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि “मृतक सुपरवाइज़र रामकिशन मूल निवासी उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला था। बीते शुक्रवार को शुक्रवार को वह कम्‍पनी में लगी लिफ्ट में चढ़कर ऊपर जा रहा था। इसी दौरान तार टूटने से लिफ्ट क्षतिग्रस्‍त हो गई। हादसे में कमलेश बुरी तरह घायल हो गया। कम्‍पनी के कर्मचारियों ने तुरन्‍त ही कमलेश को गंभीर हालत में कैलाश अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।”

Read More: AYODHYA RAM MANDIR के पास बनाया जाएगा एक ख़ास कुंड, एक्सपर्ट के साथ एलएनटी के इंजीनियर तैयार कर रहे डिज़ाइन

शिकायत मिलने पर की जायेगी कार्रवाई 

इस मामले में की जा रही कार्रवाई के बारे में बताते हुए पुलिस ने बताया कि “इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से अब कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।”