Noida News Update
बीते दिन सोशल मीडिया पर हर्ष फिरिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. जिसको संज्ञान में लेते नॉएडा(Noida News) सेक्टर 63 पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने पर लाइसेंसी बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस वीडियो में साफ आरोपी को साफ साफ कंपनी के कॉरिडोर में हर्ष फायरिंग करते देखा जा रहा है.
गिरफ्तारी को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी
इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि ‘छिजारसी में किराए के मकान में रहने वाले लक्ष्मीकांत मिश्रा ने मंगलवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की। लक्ष्मीकांत मिश्रा एक कंपनी में बतौर गार्ड के रूप में काम करते है। फायरिंग की वजह से से आम लोगों की जान को खतरा उत्पन्न हो रहा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को उसकी लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह एक कंपनी में गनमैन है। आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
यह है पूरा मामला
बीते दिनों से सोशल मीडया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हाथ सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक फायर करता है। इसके बाद बंदूक की नली को खाली करता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसी ने पुलिस को ट्वीट कर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा।