Noida News Update
रजस्ट्री में रुकवाट की समस्या और बकाया वसूलने के लिए नोएडा(Noida News) प्राधिकरण ने बिल्डरों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए 3 परियोजनाओं के जॉइंट बैंक एकाउंट खुलवाए हैं. साथ ही सूत्रों की मानें तो आने वाले 30 दिनों में करीब 24 से भी अधिक परियोजनाओं को तेज रफ्तार देने के लिए और बहुत से जॉइंट बैंक अकाउंट खोले जा सकते हैं।
खरीददारों को जल्द मिल सकेंगे फ्लैट
प्राधिकरण ने बिल्डरों की द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर निशाना साधते हुए बिल्डर-प्राधिकरण के 3 जॉइंट बैंक अकाउंट खुलवा दिए हैं. इसकी जानकारी देते हुए प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-76 स्थित जेएम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना का बैंक अकाउंट प्राधिकरण के साथ खोला गया। इस पर 16 करोड़ 62 लाख रुपए बकाया है। इसके सेक्टर-75 में जेएम इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी की परियोजना है। इस पर 40 करोड़ 34 लाख रुपए बकाया है। तीसरी परियोजना सेक्टर-78 स्थित आईटीटीएल निमबस निमबस परियोजना है, इस पर 14 करोड़ 32 लाख रुपए बकाया है। यही नहीं इस दौरान आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही यह बैंक अकाउंट एक्टिव हो जाएंगे जिससे खरीदार जल्द ही फ्लैट पर कब्जा कर सकेंगे।
ग्रुप हाउसिंग से जुड़ी 100 से अधिक परियोजनाओं को मिलेगी गति
बीते दिनों कुछ खबर सुर्ख़ियों में आई थी जिसमें बताया जा रहा था कि बिल्डर खरीदारों से पैसा ले रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण का बकाया नहीं दे रहे हैं. फ्लैट बुकिंग न होने का बहाना बनाते हुए इन्होने प्राधिकरण के करीब 35 हजार करोड़ रुपए बकाया कर रखे हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा ग्रुप हाउसिंग से जुड़े बिल्डरों पर 20 हजार करोड़ रुपए का बकाया हैं। ऐसे में बिल्डर-प्राधिकरण के जॉइंट बैंक अकाउंट खुलने से न केवल प्राधिकरण बकाया वस्सोल कर सकेगी बल्कि इसके साथ ही ग्रुप हाउसिंग से जुड़ी करीब 115 परियोजनाओं के साथ साथ स्पोर्ट्स सिटी की करीब 79 परियोजनाएं को गति दी जा सकेगी।