Noida News: नहीं थम रहा साइबर अपराधियों का आतंक, अब सेक्टर-58 में महिला से ठगे करीबन ढाई लाख रुपये

Table of Contents

Noida News Update

नोएडा(Noida News) में इन दिनों साइबर अपराध अपने चरम पर है. सूत्रों की मानें तो गौतमबुद्ध नगर(Gautam Buddha Nagar) में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी दौरान नॉएडा सेक्टर 58 से एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित लड़की ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मोटी रकम कमाने का सपना दिखाकर उससे कुछ साइबर ठगों ने करीबन ढाई लाख रुपए ठग लिए हैं.

Cyber Crime In Noida
Cyber Crime In Noida

केस को लेकर क्या बोले एसएचओ 

इस केस की जानकारी देते हुए सेक्टर-58 कोतवाली के एसएचओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ‘रसूलपुर नवादा गांव में रहने वाली एक लड़की ने मंगलवार को पुलिस को शिकायत दी है। वह पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रही थी। उसी दौरान अज्ञात साइबर क्रिमिनलों ने उनसे संपर्क किया। ठगों ने पहले उनको झांसे में लिया और फिर मोटी रकम कमाने का सपना दिया। पीड़िता जब उनकी बातों में आ गई तो अपने अकाउंट में 2,47,000 रुपए डलवा लिए थे। उसके बाद पीड़िता लड़की से बातचीत नहीं की।’

Read More: NOIDA NEWS: नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया मोर्चरी, डीएनए टेस्ट की तैयारी में जुटी पुलिस

मदद की गुहार 

रुपये ट्रांसफर करने के बाद बातचीत बंद होने पर पीड़ित लड़की ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए इस केस के सिलसिले में आज केस दर्ज कराया है. सोचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.