Noida: अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी चलेगी मेट्रो

अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की योजना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी मेट्रो चलाने की है। NMRC ने अपनी वेबसाइट पर इसका रूट मैप शेयर कर दिया है।

9 स्टेशन बनाए जाएंगे

अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। फिलहाल ग्रेटर नोएडा ईस्ट से सेक्टर 51 तक मेट्रो चल रही है। नई लाइन बिछाई जाने जाने से ग्रेटर नोेएडा के चारो ओर मेट्रो संचालित हो जायेगी। ग्रेटर नोएडा वालों को अब घर के करीब ही मेट्रो स्टेशन मिल जाने से यातायात के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अगले माह तक मिलेगी मंजूरी

NMRC द्वारा एक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। कैबिनेट से जैसे ही प्रस्तावित मेट्रो लाइन को मिल जाता है तो मेट्रो लाइन बनाने के लिए टेंडर निकाल दिया जाएगा। उम्मीद है अगले माह तक इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जायेगी। जानकारी के मुताबिक मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होने में किसी तरह का विलंब न हो इसके लिए NMRC ने टेंडर प्रक्रिया पर कार्य शुरू कर दिया है।