Kanwar Yatra 2023 Update
इस साल कांवड़ यात्रा(Kanwar Yatra 2023) 4 जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में जहां बीते दिन कांवड़ियों को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए यात्रा के नए नियमों को बताया गया था वहीं आज ग़ाज़ियाबाद प्रशासन ने कँवर यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले रूट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि Ghaziabad प्रशासन ने कांवड़ियों के रास्ते में आने वाली शराब की दुकानों और रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है।
40 वॉच टावर किये जाएंगे स्थापित
4 जुलाई कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए अधिकारी ने बताया कि ‘रूट पर विभिन्न स्थानों पर कुल 40 वॉच टावर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के साथ स्थापित किए जाएंगे। पीने का पानी, दवा और अन्य सुविधाओं के साथ कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे। एंबुलेंस भी स्टैंडबाय पर रहेंगी। दोनों मार्गों पर शराब या मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं होगी। आबकारी और खाद्य सुरक्षा विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि मार्गों पर शराब या मांसाहारी भोजन ना बेचा जाए। ये पाबंदियां यात्रा खत्म होने तक लागू रहेंगी।’
10 लाख लोगों की आने की उम्मीद
यात्रा के दौरान सुरक्षा व्वस्था का अपडेट देते हुए अधिकारी ने बताया कि ‘इस साल यात्रा 4 जुलाई से शुरू होगी और एक महीने तक चलेगी। यह 15 जुलाई के आसपास पीक पर होगा, जो शिवरात्रि के आस-पास है। इस दिन लगभग 10 लाख तीर्थयात्रियों के दूधेश्वर नाथ मंदिर में आने की उम्मीद है। हमें इसके लिए सभी व्यवस्था करनी होगी।’