Greater Noida West
Greater Noida West: गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडी चीजों का सेवन करते हैं, इनमें से एक नारियल भी है जो पेट और शरीर के लिए काफी बेहतर है। लेकिन नारियल पानी को पीने वाले लोग इस खबर की ओर जरूर ध्यान दें। यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स नारियल को नाले के पानी में धोता नजर आ रहा है। साथ ही नाले के पानी से नारियल पर छिड़काव भी कर रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद हुआ हंगामा
वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी राधा स्काई गार्डन के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक शख्स नारियल को धोने के लिए पास ही बह रही नाली का पानी का इस्तेमाल कर रहा है। इस घटना को पास ही में खड़े एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में उस नारियल वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
#GreaterNoida
यह वीडियो ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की राधा इकाई गार्डन सोसाइटी के बाहर का है जहां समीर खान नाम का ये दुकानदार नाली से पानी लेकर नारियल पर छिड़कता पकड़ा गया है. ऐसे घिनौनी मानसिकता वाले लोगों पर आपकी क्या राय है….. pic.twitter.com/qzy66I9XZd— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) June 6, 2023
पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जांच शुरू की तो नारियल वाले का नाम समीर खान है, पुलिस समीर को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर रही है। सोसायटी के लोगों ने कहा कि समीर खान 15 दिनों पहले ही दुकान लगाने के लिए आया था। बिसरख थाने के पुलिस प्रभारी अनिल राजपूत ने कहा कि राधा स्काई गार्डन सोसायटी के निवासियों की शिकायत के बाद ही नारियल पानी बेचने वाले को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है, साथ ही समीर खान से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें-