Greater Noida News: फिर से लुंगी और नाइटी में टहल सकेंगे सोसाइटी के लोग, भारी विरोध के बाद वापस हुआ ड्रेस कोड

Table of Contents

Greater Noida News

बीते दिन ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के हिम सागर अपार्टमेंट की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने ड्रेस कोड लागू किया गया था. इस ड्रेस कोड के तहत सोसाइटी में लुंगी और नाइटी पहनकर घूमने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इस नियम का जमकर विरोध किया नतीजन आज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लुंगी व नाइटी पहनकर टहलने पर रोक लगाने के अपने तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है।

himsagar apartment society Dress Code
himsagar apartment society Dress Code

क्या बोले सोसाइटी के अध्यक्ष

भारी विरोध के बाद हिमसागर सोसाइटी के अध्यक्ष सीके कालरा ने नियम को वापस लेते हुए कहा कि हम गलती स्वीकारते हैं कि हमें लुंगी व नाइटी शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। दरअसल इस नियम को वापस लेते हुए कालरा ने नोटिस जार कर बताया कि ‘एओए का दावा है कि लुंगी व नाइटी पहनकर टहलने पर रोक महिलाओं की शिकायत के बाद लगाई गई थी। सोसाइटी में रहने वालों को इस फैसले पर कोई एतराज नहीं है। कुछ बाहरी लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर नोटिस को प्रसारित कर दिया। सोसायटी में किसी तरह का विरोधाभास न हो, इसलिए फैसला वापस लेने के साथ ही नोटिस को हटा दिया गया है।’

Read More: GHAZIABAD METRO: गाजियाबाद से नोएडा जाने वाले यात्रिओं को DMRC ने सुनाई खुशखबरी, रुट पर नई मेट्रो लाइन का काम हुआ शुरू

सोशल मीडिया पर जमकर किया गया था विरोध

बता दें Greater Noida वेस्ट के हिम सागर अपार्टमेंट की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी किये गए इस नोटिस का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया गया था. लोगों ने इस पर आपाती जताते हुए इसको हटाने की मांग की थी. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए कालरा ने बताया कि ‘सोसायटी के किसी भी व्यक्ति ने कोई आपत्ति नहीं जताई है। बाहरी लोगों ने अनुरोध पत्र का फोटो खींचकर प्रसारित किया है। हम गलती स्वीकारते हैं कि हमें लुंगी व नाइटी शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। किसी भी तरह का विरोधाभास न हो, बोर्ड पर चस्पा किए गए नोटिस को हटा दिया गया है।’