Greater Noida News Update
दिल्ली(Delhi News) में आयोजित भगवद्कथा करने के बाद बीते दिन ग्रेटर नॉएडा(Greater Noida News) के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम सरकार ने कथा का शुभारंभ किया. बता दें कि ग्रेटर नोएडा में कल यानी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक बाबा धीरेन्द्र शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे। इस बीच कल यानी 12 जुलाई को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार भी लगने जा रहा है. सुबह 10 बजे से शुरू हो रहे इस दिव्य दरबार में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के पहुँचने के कयास लगाए जा रहे हैं ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तौर पर करीबन 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं.
चांगी लाल की कथा
दिल्ली के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भागवत कथा करने ग्रेटर नॉएडा पहुंचे हैं. जहां कल यानी 10 जुलाई को शाम 6:30 बजे से उन्होंने भागवत कथा शुरू की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “हम लोग दुखी क्यों हैं, क्योंकि हम पड़ोसी से तुलना करते हैं। लेकिन, जो अपने नीचे से तुलना करता है वो खुश रहता है। ग्रेटर नोएडा के एक आदमी चांगी लाल ने ब्रह्मा जी से तपस्या की। ब्रह्मा जी प्रकट हो गए। आशीर्वाद दिया। फिर इसने वर मांगा घर मिल जाए। उसका घर बन गया। लेकिन, पड़ोस के दो मकान आ गए। इस तरह मांगता रहा। पड़ोस का हर बार दो होता चला गया। ये वो बहुत दुखी हुआ। फिर इसने कहा कि मेरी एक आंख फूट जाए, पड़ोसी की दो फूट गई। इस तरह उसने मांगा कि हम 50% मर जाएं। ब्रह्मा ने वरदान कैंसिल कर दिया। बोले तुम अपने चक्कर में पड़ोसी को निपटा दो। इसलिए तुम खुश रहो।”
दिल्ली में भी भरी थी हिन्दू राष्ट्र की हुंकार
बता दें कि से पहले दिल्ली में कथा करते हेउ उन्होंने मंच से एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र के लिए हुंकार भरते हुए कहा था कि “हमें कागज पर हिन्दू राष्ट्र नहीं, तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों के दिलों में हिन्दू राष्ट्र चाहिए। राम चरित मानस का आदर्श, सनातनी हिंदुओं की बात पर एकता, मंदिरों में भीड़, सड़कों पर तूफान और रामराष्ट्र से सजा हिन्दुस्तान चाहिए।”