Ghaziabad News Update
गाजियाबाद(Ghaziabad News) से एक बार फिर धर्मपरिवर्तन की सनसनीखेज़ खबर सामने आयी है. दरअसल कुछ दिन पहले ही राहुल अग्रवाल के धर्मांतरण की खबर सामने आयी थी वहीं बीते दिन आयी इस खबर में बताया जा रह है कि राहुल ने अपने साथ ही अपनी जॉब पार्टनर नीरू बिष्ट का भी धर्मांतरण करा दिया है. धर्मांतरण के बारे में पता चलते ही युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराई जिसपर कार्रवाई करते हुए थाना खोड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा
इस घटना की जानकारी दते हुए ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि “आरोपी राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल दिल्ली का रहने वाला है। पता चला है कि अब्दुल्ला नामक व्यक्ति ने राहुल का धर्मांतरण कराया था। इसके बाद राहुल ने इस युवती का धर्मांतरण कराया। अब्दुल्ला कौन है, कहां का है, इस बात की तफ्तीश जारी है। राहुल पुलिस कस्टडी में है। उससे लगातार पूछताछ चल रही है। मोबाइल से अहम सुराग हासिल हुए हैं।’ इसके साथ ही पीड़ित युवती की पहचान गाजियाबाद में खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती विहार के निवासी के तौर पे हुई है. पिता गंगा सिंह ने बताया कि ‘उनकी बेटी नीरू बिष्ट नोएडा सेक्टर-60 की एनरजाईजर कंपनी में बतौर टेलीकॉलर जॉब करती है। राहुल अग्रवाल नाम का लड़का भी इसी ऑफिस में बतौर टेलीकॉलर हेड काम करता है।’
Read More: GHAZIABAD NEWS: शोएब के उकसाने पर नाबालिग ने पिया तेज़ाब, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सिंडिकेट के पीछे देश विरोधी गतिविधियां
इस घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि “मेरी लड़की पिछले 5-6 महीनों से पूरे परिवार के साथ अजीब तरह का व्यवहार कर रही है। उसने बताया कि वो धर्मांतरण करके मुस्लिम बन गई है और अब पूरे परिवार को भी मुस्लिम बन जाना चाहिए।” यही नहीं नीरू ने उन्हें बताया कि मैं वो शरिया कानून का ज्ञान ले रही है. बाद में पूछने पर उसने बताया कि “मेरे साथ काम करने वाला लड़का राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल मुझे सब कुछ सिखा रहा है।” इसके साथ ही पीड़ित युवती के पिता ने शक जताते हुए कहा है कि ‘मुझे शक है कि कुछ व्यक्तियों का गिरोह योजनाबद्ध तरीके से मेरी बेटी जैसे अन्य लोगों का धर्मांतरण करा रहा है। ये एक बड़ा रैकेट है, जिसके तार देश के बाहर तक फैले हुए हैं। इसलिए इस पूरे सिंडिकेट की जांच होनी चाहिए।’