Gautam Buddh Nagar Update
बीते दिन Uttar Pradesh के जिले Gautam Buddh Nagar के दादरी इलाके में The Kerala story की एक झलक देखने को मिली है. अलीगढ की मूल निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सलीम ने अभय बनकर उसके साथ दोस्ती का ढोंग रचा और शादी के लिए मना लिया। लेकिन संयोगवश पीड़िता को आरोपी का असली नाम ‘अभय’ पता चल गया और उसने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के लिए मना करने के बाद आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
खबर विस्तार से
मूलरूप से जिला अलीगढ की रहने वाली पीड़िता पिछले कई सालों से पढ़ाई करने के लिए दादरी में अपने बड़ी बहन के साथ रह रही थी. इसी बीच करीबन आज से दो साल पहले कोचिंग सेंटर पर उसकी मुलाकात आरोपी सलीम से हुई जिसने अपना नाम अभय बताया। समय के साथ दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गयी और इस बीच सलीम ने पीडिता को अपने जाल में फसंकार शादी के लिए मना लिया। लेकिन संयोगवश अचानक से पीड़िता को अभय का असली नाम पात चल गया जिसके बाद उसने सलीम से शादी के लिए इंकार कर दिया।
जसिके बाद आरोपी द्वारा जबरन मतांतरण का दबाव बनाया गया और पीड़िता द्वारा इसका विरोध किये जाने पार सलीम ने पीड़िता संग मारपीट की और उसको और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद भी पीड़िता डरी नहीं और उसने पुलिस अधिकारियों और पोर्टल पर शिकायत कर दी हालांकि कुछ ही दिन बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली.
प्रोफेसर पीड़िता पर सात सालों तक हुआ अत्याचार
बीत दिन ऐसी ही एक खबर और सामने आयी थी जहां पर एक महिला प्रोफेसर ने अपने फेसबुक फ्रेंड/ पति पर जबरन धर्मांतरण करने और सात सालों तक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पति, ससुर समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस दौरान प्रोफेसर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति दूसरे धर्म से संबंध रखता है, वह शादी से पहले उसके साथ मंदिर जाता था। इसके कारण महिला उसके साथ विवाह करने को तैयार हो गई। लेकिन शादी के बाद वह उसे दिल्ली लेकर आ गया और वहां उसका धर्म परिवर्तन करवाया और फिर सात सालों तक उसका उत्पीड़न किया।