Greater Noida West की इस सोसाइटी में घुसा बाढ़ का पानी
दिल्ली(Delhi News) के बाद अब एनसीआर में बाढ़ का पानी सोसाइटीज में घुसना शुरू हो गया है. सोसाइटीज के सीवर और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल नज़र आ रहे हैं, घुटनों तक पानी होने से लोगों का बुरा हाल है. ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की एक सोसाइटी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहाँ घुटनों तक पानी नज़र आ रहा है.
इस सोसाइटी का वीडियो वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की पॉश हाउसिंग सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज वन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कुल एक घंटे की बारिश ने पूरी सोसायटी के सीवर और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। यही नहीं पार्क, सड़कों और बेसमेंट में लबालब जलभराव होने से सोसाइटी के निवासी काफी परेशान नज़र आ रहे हैं. सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि फेल हुए ड्रेनेज सिस्टम के चलते बारिश का पानी सोसाइटी कैंपस से बाहर नहीं निकल रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाउसिंग सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज वन हुई जलमग्न
◆ घुटनो तक भरा पानी सोसाइटी के निवासियों का हाल बेहाल#NoidaNews #NukkadNews pic.twitter.com/qJRTCg1bAv
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) July 25, 2023
बिल्डर पर गुस्साए लोग
इसकी जानकरी देते हुए सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं जब सोसाइटी तालाब में तब्दील हुई है. उन्होंने कहा कि ‘जब बारिश होती है, तभी ऐसा हाल हो जाता है। मंगलवार को कुल एक घंटे बारिश हुई। इस बारिश में पूरी सोसाइटी में जलभराव हो गया है। वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि सोसाइटी में बिल्डर ने बड़ा तालाब खोद दिया हो।’