Greater Noida West News
सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक वीडिओ जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तरफ जहां दो गुटों में भीषण मारपीट होती नज़र आ रही है तो वहीं दूसरी और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों को धकियाते हुए भी देखा जा रहा है. बता दें कि यह वायरल वीडियो ग्रेनो वेस्ट(Greater Noida West News) की फ्लौरा हैरिटेज सोसाइटी का बताया जा रहा है.
यह है पूरा मामला
ग्रेनो वेस्ट की फ्लौरा हैरिटेज सोसाइटी वायरल में पार्किंग स्लॉट को लकीर दो गुटर आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना की जानकारी देते हुए सोसाइटी के लोगों ने बताया कि ‘सोसाइटी में पुलिस के एक बड़े अधिकारी रहते हैं। उन्हीं के यहां रविवार रात के समय उनके घर कुछ मेहमान आए थे। उन लोगों ने किसी दूसरे के स्लाट में पार्किंग कर दी। देर रात जब सोसाइटी निवासी हृदय शंकर और दया शंकर अपनी दुकान बंद करके पार्किंग स्लाट में अपनी कार खड़ी करने लगे तो दूसरे की कार देखी। उन्होंने पार्किंग में दूसरे की कार खड़ी होने की जानकारी गार्ड को दी और फोटो को ग्रुप में शेयर किया। ताकि जिसकी गाड़ी है उसे वहां से हटा लें। लेकिन थोड़ी देर बाद जिसकी कार थी वो लोग पहुंचे और हम लोगों से बहस करने लगे। इस बीच सोसाइटी के लोगों ने भी बीच-बचाव किया।’
दयाशंकर ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
इस विवाद के बारे में अधिक जानकारी देते हुए दयाशंकर ने बताया कि “हंगामा के बीच मैंने 112 नंबर पर कॉल कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई लेकिन पुलिस ने मेरी और मेरे भाई हृदय शंकर की एक बात नहीं सुनी। थोड़ी ही देर में और भी पुलिस वाले आ गए। हंगामा बढ़ता देख सोसाइटी के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हम दोनों भाइयों ने पुलिस वालों से कहा यहीं बैठकर बात करते हैं लेकिन पुलिस वालों ने हमें ही गाड़ी में बैठा लिया।