गुजरात के समुन्द्र से मिले 100 किलो के शिवलिंग को देखने के लिए उमड़ी भीड़

दरअसल यह मामला गुजरात, जंबूसर तहसील के कावी गांव की है। समुद्र में मछुआरे मछली पकड़ने गए थे। उसी दौरान यह करीब एक क्विंटल का शिवलिंग किसी तरह फंस गया। बहुत देर की मेहनत के बाद मछुआरे शिवलिंग को समुद्र किनारे लेकर आए। जब जाल को पूरी तरह नाव में लाए तो सब हैरत में पड़ गए। वह पत्थर तो पूरे शिवलिंग के आकर में था।अब इसे देखने के लिए आसपास के लोग इक्कठा हो गए, भीड़ इतनी बढ़ गयी कि काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि शिवलिंग का वजन करीब क्विंटल है। वह बीच समुद्र कहां से आया? वह शिवलिंग कहां से आया? यह अभी तक किसी को पता नहीं है।

इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह शिवलिंग किस पत्थर से बना है। जिस पत्थर से यह बना है वह आसपास किस राज्य में पाया जाता है।