UP News: मुस्लिम से हिंदू बन प्रेमिका ने प्रेमी के साथ लिए सात फेरे, बोली- इस्लाम में महिलाओं को…

Table of Contents

UP News Update

उत्तर प्रदेश(UP News) के बरेली(Bareilly News) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल इस्लाम छोड़ हिन्दू बनी मुस्कान ने मायकेवालों से खुद को जान का खतरा बताया है. यही नहीं इस दौरान इस्लाम पर बोलते हुए उसने बताया कि ‘इस्लाम में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है, जबकि सनातन धर्म में सम्मान और इज्जत है.

Love Knows No Boundaries: Muskaan's Journey From Muslim to Hindu
Love Knows No Boundaries: Muskaan’s Journey From Muslim to Hindu

मायकेवालों से बताया जान का खतरा

दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती ने इस्लाम छोड़ अपने प्रेमी से शादी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है. धर्म बदलने पर बोलते हुए मुस्कान ने बताया कि उसने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है और अब उसने अपना नाम मुस्कान सागर रख लिया है. यही नहीं आगे बोलते हुए उसने बतया कि ‘ऐसे में मेरे पति को मायकेवालों से जान का खतरा है. इसको लेकर मैंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.’

Read More: AYODHYA NEWS: राम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का 50% निर्माण कार्य हुआ पूर्ण, दीवारों-मूर्तियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, वीडियो वायरल

मुस्कान की लव स्टोरी मुस्कान की जुबानी

प्रेमी अर्जुन सागर से अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए मुस्कान ने बताया कि ‘अर्जुन अक्सर मेरे गांव में रिश्तेदारी में आता-जाता था. तभी मेरी उससे मुलाकात हुई. ये बात उस समय की है जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था. मुलकात धीरे धीरे दोस्ती में बदल गयी और फिर दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद हम डॉन ने शादी करने का फैसला लिया मगर यह रास्ता इतना आसान नहीं था. दोनों की लव स्टोरी के बीच धर्म की दीवार थी. इसी बीच बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के बारे में पता चला और हमने शादी कर ली.’