UP News Update
UP News:बुधवार की सुबह यानी आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र स्वीकार किये। इसके साथ ही प्रभावी कार्रवाई करवाने का आश्वासन भी दिया।
अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश
आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और उनके प्रार्थना पत्र स्वीकार किये। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि ‘बिलकुल मत घबराइए, सरकार आपके साथ है। प्रभावी कार्रवाई करते हुए सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा।’ यही नहीं इस दौरान उन्होंने अघिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।”
गंभीर बीमारियों से जूझ रही जनता को सीएम ने दिया आश्वासन
जनता दरबार में आये कुछ लोगों ने सीएम योगी से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई। जिसपर बोलते हुए सीएम ने कहा कि ‘धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी। ‘