UP News Update
UP News: हिन्दू धर्म पर विवादित बयान देते हुए बीते दिन सपा नेता मौर्या ने कहा था कि ‘हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं।’ उनके द्वारा दिए गए इस आपत्तिजनक बयान का बागेश्वर बाबा(Bageshwar Dham) के नाम से प्रख्यात आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने करारा जवाब दिया है.
क्या बोले आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री
स्वामी प्रसाद मौर्य के जहरीले बयान पर पलटवार करते हुए आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि “ये रावण के खानदान के लोग हैं। हम किसी दो कौड़ी के राजनेता पर कमेंट नहीं करते। धूर्त लोग हैं, खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हाल हैं। विचारों पर कोई उपचार बचा नहीं। हिंदू जाग रहा है। हिंदू एक हो रहा है। संत एक मंच पर आ रहे हैं। हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा।”
श्री कृष्णा जन्मभूमि को लेकर भी कही ये बात
दरअसल बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऋषि पंचमी के मौके पर वृंदावन के मलूक पीठ आश्रम में सप्त ऋषि पूजन करने आये हैं. इस पूजन में देश के 7 बड़े संतों का पूजन किया जा रहा है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पहले सपा नेता को करारा जवाब दिया और फिर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “राम मंदिर बन गया, अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तैयारी है।”