UP News Update
उत्तरप्रदेश(UP News) में एक बार फिर बुलडोज़र चर्चाओं का विषय बना हुआ है. दरअसल हरदोई(Hardoi News) में कोर्ट के जमीन पर बने अवैध थाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आधे हिस्से पर बुलडोज़र चलाया गया है. एसडीएम की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई का वीडियो सोशल वीडियो पर भी जमकर वायरल हो रह है.
मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर हुआ था थाने का निर्माण
बता दें कि बीते दिनों जिला जज राजकुमार सिंह ने मुंसिफ न्यायालय के भवन का निरीक्षण किया था और राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मुंसिफ न्यायालय की जमीन की पैमाइश भी कराई गई थी। इस दौरान मुंसिफ न्यायालय की जमीन पर थाने का अधिकांश भाग पाया गया था जिसके बाद जिला जज ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. ऐसे में कोर्ट निर्देशानुसार एसडीएम पूनम भास्कर, तहसीलदार नरेंद्र यादव, अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश बुलडोजर लेकर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने न्यायिक अनुपालन में सबसे पहले शाहाबाद कोतवाली का मुख्य द्वार बुलडोजर से गिराया।
जल्द ही होगी मुंसिफ न्यायालय की स्थापना
बता दें कि कोतवाली परिसर में बुलडोजर चलता देख वहां लोगों का जमावड़ा एकत्रित हो गया. इस दौरान पहले कोतवाली का मुख्य द्वार बुलडोजर से गिराया और फिर उसके बाद मुख्य द्वार से सटी बनी हेल्प डेस्क का भवन भी गिराया गया. बता दें कि जल्द ही यहां पर मुंसिफ न्यायालय की स्थापना हो जाएगी, जिससे अधिकारियों और वकीलों को काफी राहत मिलेगी।