Noida News Update
नॉएडा प्राधिकरण(Noida News) इन दिनों नॉएडा को प्रदूषण और गंदगी से मुक्त करने के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लेता नज़र आ रहा है. जहां बीते दिन प्रदुषण को नियंत्रण करने के लिए प्राधिकरण द्वारा ऐलान करते हुए बताया गया था कि 1 अक्टूबर से नॉएडा, गाजियाबाद(Ghaziabad) समेत एनसीआर के सभी इलाकों में डीजल जनरेटर पर रोक लगने जा रही है वहीं आज प्राधिकरण ने गन्दगी से मुक्ति के लिए ठोस कदम उठाते हुए बताया है कि 1 अक्टूबर से महाश्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
70 स्थानों पर 1 घंटे तक चलाया जाएगा सफाई अभियान
आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा थीम बेस्ड एक्टिविटी के निर्देश पर नॉएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा के तहत महा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जीएम एसपी सिंह ने बताया कि “ये कार्यक्रम नोएडा में एक साथ 70 स्थानों पर किया जाएगा। जिसमें शहर की गंदगी को गणमान्य व्यक्तियों के साथ नोएडा प्राधिकरण के स्टॉफ , आरडब्ल्यूए, नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन, फोनरवा, नोफा, नोवरा , नोएडा सिटिजन फोरम , डीडीआरडब्ल्यूए को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा शहर के सभी लोग भी इस महा श्रमदान का हिस्सा रहेंगे।”
Read More: NOIDA AUTHORITY ने 95 हाईराइज सोसाइटी को जारी किया गया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
इन सेक्टर्स में होना है कार्यक्रम
यह कार्यक्रम सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें भी प्रतिभागियों द्वारा मास्क, ग्लब्स पहनकर क्टर-1,4,5,6,9,10,11,14,55 नयाबांस, सेक्टर-18, 19,26,31,36,37 अट्टा, हरजन बस्ती, 39,41,43,44,46,47,51,99,100 अगाहपुर, सदरपुर, बरौला सेक्टर-62,63,65 बहलोलपुर, रसूलपुर नवादा सेक्टर-22, 33,34,53,59,78,112,122,118,80,81 फेस-2, हौजरी कांप्लेक्स, नगला चरणदास, इलाबांस, भूड़ा, सेक्टर-82,93,104 शहदरा, गेझा, 94,124,126,132, रायपुर, बख्तावरपुर, सुल्तानपुर, माहियापुर, नगलीसाकपुर, नलगढ़ा, झट्टा, कामबख्शपुर बौर बादौली पर सफाई की जाएगी।