G20 Summit In UP Update
G20 Summit In UP: आज यानी 24 अगस्त से G-20 कल्चरल वर्किंग ग्रुप (CWG) की बैठक काशी में शुरू हो गई है. बता दें कि 4 मुद्दों पर प्रस्ताव बनेंगे जिसपर चर्चा करने के लिए 170 डेलीगेट्स की बनारस पहुंची है. इस बैठक के अंतिम दिन यानी शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM YOGI) भी इस अहम् बैठक में शामिल होंगे।
इस क्षेत्र से 6 फीसदी से ज्यादा को मिलता है रोजगार
बता दें कि इस बैठक में डेलीगेट्स को एक वीडियो रिपोर्ट जिसका नाम “जी-20 कल्चरः शेपिंग दी ग्लोबल नैरेटिव फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ” है दिखाया जाना है. इस वीडियो के माध्यम से उन्हें समझाया जायेगा कि दुनिया की 3% जीडीपी, कला, संस्कृति से आती है, जबकि यह क्षेत्र 6% से ज्यादा रोजगार देता है। इसलिए इस पर फोकस अत्यधिक जरूरी है।
इन चार मुद्दों पर होगीं चर्चाएं
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव लिली पांडे ने बताया कि ‘बैठक का लक्ष्य नीति-निर्माण के केंद्र में संस्कृति को रखकर कारगर परिणामों को पाना है। G-20- देशों सहित 9 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 170 डेलीगेट्स इसमें शामिल हो रहे हैं। इसकी थीम वसुधैव कुटुम्बकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है। वसुधैव कुटुम्बकम से प्रेरित सांस्कृतिक परियोजनाओं का एक मजबूत कार्यक्रम विकसित किया है।’ बता दें कि इस दौरान इन चार मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
- सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और दोबारा स्थापित करना
- जीवन शैली, पर्यावरण और भाषाओं का बचाव
- पारंपरिक कला, रचनात्मक और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना
- संस्कृति को सहेजने में डिजिटल तकनीकों का लाभ उठाना