क्या है पूरी खबर
डिप्टी मेयर आले इकबाल ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सामने महिलाओं के व्यायाम के लिए दिल्ली के सभी 250 वार्डों में PINK PARK बनाने का प्रस्ताव रखा रखा है. इन पार्क्स में उन्हें सुरक्षित व आरामदायक तरीके से व्यायाम करने के लिए कई चीजें उपलब्ध कराई जाएँगी।
PINK PARK
डिप्टी मेयर आले इकबाल ने मुख्यमंत्री के सामने दिल्ली के सभी 250 वार्डों में पिंक पार्क बनाने का प्रस्ताव पेश किया है. उन्होंने बताया की इन पार्कों द्वारा महिलाओं को सुरक्षित व आरामदायक तरीके से व्यायाम करने की जगह मिल सकेगी। इसके साथ ही व्यायाम को और प्रभावोत्पादक करने करने के लिए इन पार्कों में शौचालय, जिम, सीसीटीवी कैमरे, कुर्सियां और दीवारों पर मन को सुकून देने वाले भित्ति चित्र भी बनाये जायेंगे।
पहले भी हो चुकी है ऐसी पहल
भले ही महिलाओं के लिए पिंक पार्क की ये पहल आपको एक नई अवधारणा लग रही हो लेकिन बता दें की ऐसा है नहीं। खुद डिप्टी मेयर आले इकबाल ने बताया की करीबन 2 साल पहले माता सुंदरी रोड पर महिलाओं के लिए एक ऐसा ही पिंक पार्क बनाया गया था. हलांकि उस समय इस पार्क में महिलाओं के साथ 10 साल की उम्र तक के बच्चे भी जा सकते थे. इसी मॉडल का विस्तार करते हुए इकबाल ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के सामने सभी 250 वार्डों में महिलाओं के लिए इस तरह के पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है.