PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज ग्रीस की यात्रा पर पहुंचे हैं, यहां पर राष्ट्रपति कतेरीना साकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। बता दें कि इस पुरस्कार की स्थापना 1975 की गई थी। ग्रैंड ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रास ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है। जिन्होंने अपने ओहदे की बदौलत ग्रीस को ऊंचाईयों पर लेकर जाने में बड़ा योगदान दिया हो।
प्रधानमंत्री @narendramodi को @PresidencyGR कटरीना सकेलारोपोलू ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। @PMOIndia @MEAIndia #geopoliticsnews #Nukkadnews pic.twitter.com/ZzJJYwc9Xk
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) August 25, 2023
पीएम मोदी ने जताया आभार
ग्रीस का अवॉर्ड मिलने के बाद पीएम मोदी ने ग्रीस का शुक्रिअदा करते हुए ट्विट कर लिखा कि मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। इससे पता चलता है कि ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति कितना सम्मान है। बताया जाता है कि ये सम्मान ग्रीस दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है। इसी के साथ पीएम मोदी को एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
ग्लोबल लेवल पर प्रधानमंत्री ने बढ़ाया भारत का मान
बता दें कि प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने ग्लोबल लेवल पर देश को आगे बढ़ाया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए व्यवस्थित रूप से काम किया है और साहसिक सुधार भी लेकर आए हैं। पीएम मोदी एक ऐसे नेता भी हैं, जो पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष प्राथमिकताओं में रखते हैं।
40 साल बाद इंडिया के प्रधानमंत्री की यात्रा
पीएम मोदी 40 साल बाद ग्रीस का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। ग्रीस की आखिरी आधिकारिक तौर पर उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी। बता दें कि ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का एथेंस में उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया।