‘सीएम योगी’ के आदेश पर मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट ने क्यों किया हैरान ?

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सभी मदरसों के सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन जो रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है वह काफी चौंका देने वाली है. यूपी में कुल चिन्हित 6502 मदरसों में से अब तक 5200 का सर्वे पूरा हो चुका हैं.

    गैर मान्यता प्राप्त मिले इतने मदरसे..

    यूपी के कई जिलो में हुए सर्वे के बाद जो रिपोर्टस निकल कर सामने आई है. वह हैरान कर देने वाली है. रिपोर्टस के मुताबिक सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या मुरादाबाद में मिली हैं. जहाँ 585 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए हैं. वही गाजियाबाद में ऐसे मदरसो की संख्या 139 मिली हैं. इसके अलावा गोरखपुर में 142 और कानपुर में 86 बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं. जिनकी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई हैं.

    गैर मान्यता प्राप्त मदरसो को मिली करोड़ो की फंडिंग

    यूपी के जनपद प्रयागराज में 78 मदरसे ऐसे हैं जिन्हें मान्यता प्राप्त नहीं हैं. इन मदरसों में लगभग 15 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन अगर सूत्रों की माने तो गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में करोड़ों की फंडिंग होने हो रही हैं.