मैनपुरी सीट पर कौन होगा सपा उम्मीदवार,क्या इस बार चुनाव प्रचार करेंगे अखिलेश यादव ?

    समाजवादी के संयोजक स्व. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से ही बात की अटकले लगाई जा रही है कि मैनपुरी सीट के उपचुनाव में सपा किसको अपना उम्मीदवार बनाएगी. इसी के साथ-साथ इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि क्या अखिलेश यादव अपने परिवार की सीट बचाने के लिए इस उपचुनाव में प्रचार करेंगे या नहीं.

    क्या मैनपुरी की सीट बचा पायेंगे अखिलेश यादव ?

    दरअसल मैनपुरी को सपा का गढ़ माना जाता है. वहीं यूपी में खाली हुई सभी सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो चुकी है. जिसके बाद राजनीति में हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है. सवाल यह है कि किया अपने परिवार की सीट को बचाने के लिए अखिलेश यादव मैनपुरी के उपचुनाव में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. क्योंकि अखिलेश यादव कभी भी उपचुनाव में प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचते.

     

     

    आपको बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए थे जिसके बाद वहां भी सपा को करारी हार देखनी पड़ी थी. इतना ही नहीं गोला गोकर्णनाथ सीट पर भी यही देखने को मिला. हाल ही में हुए उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार विनय तिवारी को 34 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.