ICC T20I RANKINGS : सूर्या की बादशाहत बरकरार, कोहली टॉप-10 से बाहर

    टी-20 वर्ल्डकप 2022 में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को एक झटका लगा है। ICC की T20I बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 से विराट बाहर हो गए हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर-1 के पायदान पर काबिज़ हैं।

    Pic credit – google image

     

    9 नवंबर को जारी ताज़ा ICC रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली 653 पॉइंट्स के साथ 11वें नंबर पर मौजूद हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा 869 पॉइंट्स के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं अगर बात करे गेंदबाजी रैंकिंग की तो श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 704 पॉइंट्स लेकर नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में 704 पॉइंट्स के साथ हसरंगा नंबर 1 पर तो हैं पर उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप 2022 की विजेता श्रीलंका टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

    बल्लेबाज़ी रैंकिंग में टॉप-10 से विराट तब बाहर हुए, जब वो टी-20 वर्ल्ड कप में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। सुपर-12 में खेले गए 5 मैचों से 3 में किंग कोहली ने अर्धशतक जमाये हैं। शायद साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला न चलने के कारण वो टॉप-10 से बाहर हुए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में किंग कोहली को अक्टूबर महीने के लिए ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं। उन्होंने 5 मैचों में 138.98 के शानदार स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं।

    ICC की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत के 360° खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव 869 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर कायम हैं। उनके 360 डिग्री शॉट्स की चर्चा हर तरफ है। अब तक खेले गए 5 मैचों में सूर्या ने 193.96 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक के सफर में विराट के साथ-साथ सूर्या का भी बहुत अहम योगदान रहा है। विराट की तरह ही सूर्या ने भी 5 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े हैं।