प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से दक्षिण भारत के 4 राज्यों के दो दिन के दौरे पर हैं, और इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस बीच पीएम मोदी ने आज सुबह दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को बेंगलुरु के केएसआर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
पीएम मोदी आज सुबह क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (केएसआर) रेलवे स्टेशन गए और वहां पर उन्होंने मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह देश की पांचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यहीं से पीएम मोदी भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.
दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जो रेलवे की भारत गौरव ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा चलाई जाएगी. दक्षिण पश्चिम रेलवे के अनुसार, “यह काशी की यात्रा करने को इच्छुक कई यात्रियों के सपने को पूरा करेगी.”
संत कनक और महर्षि वाल्मीकि को पुष्पांजलि
इससे पहले पीएम मोदी ने विधान सौध परिसर में संत-कवि कनक दास तथा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपने दौरे की शुरुआत की. संत कवि कनक दास की आज जयंती मनाई जा रही है. मोदी ने आज संत-कवि कनक दास की जयंती के मौके पर यहां विधान सौध के पास विधायक गृह परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिसर में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की. यही नहीं पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान आज नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे और पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है. अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है.