जन्म से ही है चेहरे पर घने बाल, गांव वाले समझते थे हनुमान जी का अवतार, तस्वीरें देख रहे जायेंगे दंग…

    मध्यप्रदेश के रहने वाले रतलाम के पूरे चहरे पर शुरू से ही लंबे-लंबे बाल है. उनके गांव के लोग ललित को हनुमान का अवतार बताकर उन्हें पूजा भी करते थे. आपने आजतक बहुत सी शक्ल के लोग देखे होंगे लेकिन इस व्यक्ति के चहरे पर इतने घने बाल देखकर आप हैरान रह जायेंगे.

    ललित की उम्र 17 साल है और वह 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. उनके शरीर पर शुरू से ही बालों की ग्रॉथ बहुत ज्यादा थी. अगर आप रतलाम का चेहरा देखेंगे तो आप डर जायेंगे क्योंकि उसके चेहरे पर काफी घने बाल है. ललित के चेहरे पर यह बाल जन्म से ही हैं. उसके परिजनों ने इसका इलाज कराने की काफी कोशिश की लेकिन इसका कोई इलाज नहीं हो पाया. आपको बता दें कि ललित मध्यप्रदेश के रतलाम जनपद के नांदलेट का रहने वाला है.

     

     

    इतना ही नहीं ललित को इन बालों कि वजह से काफी ज्यादा परेशानी भी होती हैं. उन्हें खाने पीने में अधिक परेशानी देखनी पड़ती है. इसके अलावा डॉक्टरों का कहना है कि ललित के 21 साल के होने के बाद उनकी सर्जरी कराई जाएगी इसलिए वह अब 21 साल के होने का इंतजार कर रहा है.