T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है और इस टी-20 वर्ल्ड कप में रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बता दे t20 क्रिकेट हमेशा से बल्लेबाजों का खेल माना जाता है क्योंकि बल्लेबाज इसमें जमकर बल्लेबाजी करते हैं जिससे क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित होते हैं। t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी तब से लेकर अब तक t20 वर्ल्ड कप में चार ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है।
क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के
इंटरनेशनल t20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के पूर्व धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 63 छक्के लगाए हैं जिसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आते हैं जिन्होंने 33 छक्के लगाए। हाल ही में खेल रहे हैं क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ने अब तक 31 छक्के लगाए हैं और दोनों खिलाड़ियों की उम्र 35 साल हो चुकी है और ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी क्रिस गेल से काफी दूर नजर आ रहे हैं।
सबसे बड़ी जीत
साल 2014 के t20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2007 में श्रीलंका की टीम ने केन्या के खिलाफ 260 रन बनाए थे जो t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे लंबा स्कोर था कोई भी टीम इसके नजदीक नहीं पहुंच पाई इसके बाद जब केन्या बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने मात्र 88 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस तरह श्रीलंका की 172 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की गई जो t20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत थी।
सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने साल 2007 के t20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के खिलाफ मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर किया और उस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 58 रन बनाए। इस तरह सिक्सर किंग के नाम t20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है।
सबसे तेज औसत
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाजों में की जाती है। विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल t20 क्रिकेट के 21 मैचों में 76.82 के औसत से 845 रन बनाए है t20 वर्ल्ड कप में उनका औसत सबसे ऊपर है। उसके बाद आस्ट्रेलिया टीम के माइक हसी हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 54.63 के औसत से रन बनाए हैं।