आगामी चुनाव पर सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
यूपी में लगातार भाजपा पसमांदा मुस्लिमों के बीच अपनी पेंठ बनाने में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव के आने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जहां भाजपा तैयारी में जुट चुकी है तो वहीं सपा बसपा ने भी कमर कस ली है. गुरूवार को ही इमरान मसूद ने सपा छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया था क्योंकि इस समय सभी पार्टियां अपना वोटबैंक मजबूत करने में लगी हुई है. ऐसे में अब सपा विधायक नवाब अहमद इकबाल महमूद ने भाजपा के पसमांदा सम्मेलन पर जमकर हमला किया है.
इकबाल महमूद ने बसपा पर भी साधा निशाना
महमूद ने बीजेपी और आरएसएस को साथ में लपेटे में लेते हुए कहा कि असली मुस्लमान बीजेपी को कभी भी वोट नहीं देगा. बीजेपी चाहे तो कितने भी सम्मेलन कर लें या कुछ और भी कर लें. वहीं इकबाल महमूद यहीं नहीं रूके उन्होंने बसपा पर हमला करते हुए इमरान मसूद से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर हमला कर डाला. इकबाल महमूद ने कहा कि मायावती को ईडी और सीबीआई का डर लगता है. वहीं इमरान मसूद के भी बीएसपी में जाने को लेकर कहा कि वह सोचकर गए है कि उन्हें वहां कोई फायदा होगा मगर उन्हें वहां कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.