रामपुर में भी सपा को लगा झटका
समाजवादी पार्टी को दूसरा झटका इटावा के बाद रामपुर से लगा. रामपुर से आजम खान की विधायकी को रद्द कर दिया गया है. सतीश महाना ने उनकी सदस्यता को खत्म करते हुए उपचुनाव के लिए रामपुर सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. दरअसल आजम खान को एक दिन पहले ही सजा सुनाई गई है. उनको रामपुर को मलिक में 2019 चुनाव प्रचार को दौरान कुछ अपशब्द बोलने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.
आजम खान की सदस्यता रद्द, रामपुर में फिर होगा उपचुनाव
इस मामले में अब आजम खान को तीन धाराओं में तीन-तीन साल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा अजाम खान पर 25 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है. चूकिं 2002 जनप्रतिनिधि कानून के तहत अगर किसी भी सदस्यता को 2 साल से अधिक की सजा होती है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है. आजम खान को भी इसी नियम के तहत विधायक पद से हटा दिया गया है. जिसके बाद रामपुर में जल्द ही उपचुनाव हो सकते है. हालांकि अभी आजम खान ऊपर अपील करने जाएंगे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार अगर एक बार सजा सुना दी जाती है तो सदस्यता रद्द होगी तय है. जिसके चलते आजम खान की सदस्यता रद्द की गई और अब रामपुर की सीट पर उपचुनाव होगा.