रेशमा पटेल ने NCP से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि कल शाम को मैंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी से मुलाकात की।
NCP से दिया इस्तीफ़ा
रेशमा पटेल ने NCP से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि कल शाम को मैंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी से मुलाकात की। पाटीदार नेता व NCP सदस्य रेशमा पटेल आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि राघव चड्ढा की उपस्थिति में मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करुंगी।
2017 में हुईं थी भाजपा में शामिल
रेशमा पटेल पाटीदार आंदोलन के समय सुर्खियों में आई थीं। उसके बाद 2017 में वह भाजपा में शामिल हो गईं थी। 2019 में भाजपा पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने NCP से माणावदर सीट का उपचुनाव भी लड़ा । इस बार रेशमा पटेल NCP में टिकट बटवारे को लेकर नाराज़ थीं। इसलिए माना जा रहा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने का फैसला किया है।