रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
आपको बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज, 3 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के जयसिंहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान पीओके का जिक्र करते हुए दिया गया उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल पीओके के मुद्दे पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा की हमें POK को लेकर धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि भाजपा जो कहती है, वह अवश्य करके दिखाती है। इस सभा संबोधन को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा इस बात में कोई संदेह नहीं कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ती देखी गई है।
कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला की प्रतिक्रिया
इतना ही नहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला ने कहा कि भारतीय सेनाएं हमेशा तत्पर है।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा एक बार PoK को हासिल करने का आदेश मिला, तो फिर हम पीछे नहीं देखेंगे।