कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी इस यात्रा में शामिल हो चुकी है. बता दें कि शनिवार को यह यात्रा 1000 किमी. तक पहुँच चुकी हैं. तकरीबन 150 दिनों से चल रही इस यात्रा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर फिर से प्रहार किया है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ-साथ आरएसएस को भी आड़े हाथो ले लिया.
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर लगाए गंभीर आरोप
राहुल ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की विचारधारा देश को कमजोर कर रही हैं क्योंकि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश में नफरत फैलाती है. राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस दोनों ही संगठन देश के खिलाफ काम करते आए हैं. इतना ही नहीं राहुल ने अपने संबोधन में आरएसएस और बीजेपी पर देश को बांटने का भी आरोप लगा दिया.