प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने बैंगलोर में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने बैंगलोर में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बैंगलोर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बेंगलुरु पहुंचते हीकर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने बैंगलोर में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। नरेंद्र मोदी आज से मिशन दक्षिण भारत पर हैं। प्रधानमंत्री ने चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा की आज शुरूआत कर दी है। वंदे भारत देश की 5वीं ट्रेन है जो चेन्नई-बैंगलोर-मैसूर रूट पर चलेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बैंगलोर में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।
महर्षि वाल्मीकि की मूर्तिपर पुष्पांजलि अर्पित की
दो दिनों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चारों राज्यों को 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी काफी समय से दक्षिण भारत में अपना वर्चस्व जमाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा उसी का पहला कदम माना जा रहा है। बेंगलुरू पहुंचकर प्रधानमंत्री ने वहां के विधान सौध में संत कवि कनकदास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तिपर पुष्पांजलि अर्पित की।