भोपाल में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कांग्रेस पर हमला, बोलीं – कांग्रेस के जमाने में मरे लोगों को मिलता था पैसा

    केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भोपाल पहुंची। एयरपोर्ट से वे सीधे सीएम हाउस पहुंचीं। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। करीब एक घंटे तक सीएम हाउस में रुकने के बाद वे मंत्रालय पहुंची और अफसरों के साथ बैठक की।

    pic credit – twitter

     

     

    निर्मला सीतारमन ने सीएम शिवराज से की मुलाकात

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को एकदिवसीय प्रवास पर भोपाल आई हैं। वह यहां पर विमानतल से सीधे सीएम हाउस पहुंचीं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आत्‍मीय अगवानी की। सीएम हाउस में करीब एक घंटा रुकने के बाद वित्‍त मंत्री सीतारमन मंत्रालय पहुंची। यहां उन्‍होंने सीएम शिवराज की मौजूदगी राज्‍य के वित्‍त विभाग के अफसरों संग बैठक कर वित्‍तीय योजनाओं पर चर्चा की। यहां वह करीब पौन घंटा रुकीं। इसके बाद वह रवींद्र भवन में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंची हैं, जहां वह ’21वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य” विषय पर मुख्‍य वक्‍ता के रूप में व्याख्यान देंगी। इसमें गेहूं व धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केंद्रीय सहायता की किस्त के भुगतान के विषय शामिल हैं।

    सीतारमन ने कहा- जिन्होंने हमारे ऊपर राज किया उसे छोड़ दाे हम आजादी के 2047 में ऐसे डेवलप नेशन होने के लिए मानसिकता होनी चाहिए। ये काम पीएम नरेन्द्र मोदी ने पंच प्रण में किया है। हमारी विरासत को याद करो ताकि हम आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर बना सकें।