WhatsApp ने सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट करके अपने इस नए फीचर के बारे में बताया है कि अब आप मैसेज के स्टाइल को बदल सकते है। आप अपने मैसेज को बुलेट, नंबर, ब्लॉक कोट या इनलाइन कोड कर सकते हैं और इन्हें यूज करना भी काफी आसान है आप कुछ सिंपल के का यूज करके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि पहले से प्लेटफार्म पर बोल्ड, स्ट्राइकथ्रू, इटैलिक और मोनोस्पेस टेक्स्ट ऑप्शन मिलता है।
new text formatting shortcuts have entered the chat pic.twitter.com/nwNXzN4qZt
— WhatsApp (@WhatsApp) February 21, 2024
कैसे काम करते हैं ये नए शॉर्टकट?
कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि iOS, एंड्रॉयड, वेब और मैक डेस्कटॉप ऐप पर सभी व्हाट्सएप यूजर्स इन नए ऑप्शंस का यूज कर सकते हैं, जो यूजर्स को बुलेट लिस्ट, नंबर लिस्ट, Block Quote और इनलाइन कोड के लिए चार नए फॉर्मेटिंग शॉर्टकट का यूज करने की सुविधा दे रहा है।