जानें क्या था पूरा मामला
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें दिन – प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल चुनावी हलफनामे में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
पिता ने भी दिया साथ
आपको बता दें इस मामले पे अदालत ने मुलुंड पुलिस को अमल करने का आदेश दिया है। हालांकि गैर जमानती वारंट मामले में सांसद नवनीत राणा की अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इतना ही नहीं आश्चर्य की बात तो यह है की सांसद नवनीत राणा के परिजनों पर भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल उनके पिता श्री पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए स्कूल के एडमिशन के भी झूठे दस्तावेज बनवाए।