ऋचा चड्‌ढा पर एक्शन की तैयारी में शिवराज सरकार, आर्मी पर की थी पोस्ट

    एक्ट्रेस ऋचा चड्‌ढा के सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट से शुरू हुए विवाद की एंट्री अब मध्यप्रदेश में भी हो गई है। शनिवार को इस मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान आया। इसमें उन्होंने ऋचा चड्‌ढा के ट्वीट की शिकायत मिलने की पुष्टि करने के साथ ही मामले में कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने की बात कही है। साथ ही अभिनेत्री चड्‌ढा को सेना और सिनेमा में फर्क समझने की सलाह भी दी।

    pic credit – twitter

     

     

    एक्ट्रेस, आर्मी और कंट्रोवर्सी

    एक्ट्रेस ऋचा चड्‌ढा के सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट से शुरू हुए विवाद की एंट्री अब मध्यप्रदेश में भी हो गई है। शनिवार को इस मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान आया। इसमें उन्होंने ऋचा चड्‌ढा के ट्वीट की शिकायत मिलने की पुष्टि करने के साथ ही मामले में कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने की बात कही है। साथ ही अभिनेत्री चड्‌ढा को सेना और सिनेमा में फर्क समझने की सलाह भी दी।

    चड्ढा ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट किया था। इसमें ऋचा ने भारतीय सेना के एक अफसर के POK को लेकर दिए गए बयान पर रीट्वीट के जरिए कटाक्ष किया था। सेना के अफसर ने कहा था कि सेना पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उसे मात्र सरकार के आदेश की प्रतीक्षा है। इस पर कटाक्ष करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा था- ‘गलवान सेज हाय।’ गृहमंत्री मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि चड्‌डा के बयान पर पुलिस को कानून के जानकारों से राय लेने को कहा गया है। कानून विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर आगे का एक्शन तय होगा।